औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- खेत में गिरे 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अग्नि टोला परसन बिगहा की है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय विशेश्वर साव के रूप में की गई है, जो इसी गांव के निवासी थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह विशेश्वर साव खेत की ओर टहलने गए थे। इसी दौरान वे उस स्थान से गुजर रहे थे, जहां 11 हजार वोल्ट का बिजली तार पहले से गिरा हुआ था। जमीन पर पड़े तार को न देख पाने के कारण वे उसकी चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना का पता तब चला जब दोपहर में एक महिला घास काटने के लिए खेत की ओर गई और विशेश्वर साव का शव देखकर शोर मचाया। सूचना फैलते ही ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान पर पिछल...