बलरामपुर, मई 17 -- तुलसीपुर, संवाददाता। 11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। थाना तुलसीपुर अंतर्गत ग्राम नचौरा में 20 वर्षीय रोहित वर्मा पुत्र अर्जुन वर्मा की निर्माणाधीन मकान की शटरिंग करते समय छत के ऊपर से ही 11 हजार विद्युत लाइन के चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...