गिरडीह, मई 3 -- बगोदर। हाई टेंशन करंट प्रवाहित बिजली टॉवर में एक युवक शुक्रवार को चढ़ गया। एक घंटा से अधिक समय तक वह टॉवर पर चढ़ा रहा और हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। जिस समय युवक टॉवर पर चढ़ा था उस समय तार में करंट भी प्रवाहित था। बाद में लाइन कटाई गई और फिर युवक नीचे उतरा। इस बीच घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो अंतर्गत बखरीडीह की यह घटना शुक्रवार दोपहर की है। बिजली टॉवर पर चढ़नेवाले युवक का नाम बुधन महतो है। बताया जाता है कि बुधन महतो अचानक बिजली टॉवर पर चढ़ गया था। ग्रामीणों की नजर उसपर गई तब हो-हल्ला हुआ और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उसके परिजन भी आ पहुंचे। मुखिया बंधन महतो, पंचायत समिति सदस्य कोलेश्वर मंडल, प्रो हेमलाल महतो, उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह आदि गणमान्य लोग भी पहुंचे हुए थे। टॉवर से उतरने के ल...