कोडरमा, अप्रैल 23 -- सतगवां निज प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत ग्राम खुट्टा में बुधबार को हाहाकार मच गया, जब दोपहर के समय 440 वोल्ट तार में 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ जाने से गांव के लगभग 50 घरों के बिजली उपकरण जल कर बर्बाद हो गए। इससे गांव में लगे मीटर, पंखा,कुलर, टीवी,फ्रिज समेत अन्य उपकरण जल गए। इस घटना में 50 वर्षीय महिला मालती देवी, पति- स्व विशेश्वर प्रसाद अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए,जहां इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीण बबलू अग्रवाल, विशेश्वर अग्रवाल, तुलसी अग्रवाल, मंटू साव, पिंटू अग्रवाल आदि ने बताया कि इस घटना से गांव में भगदड़ मच गया। हर तरफ मीटर जल रहा था। लोग भयभीत हो गए। गांव में क...