लखीसराय, मई 22 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बुधवार को हाई टेंशन तार 11 हजार करंट के चपेट में आने से युवक के मौत होने का मामला सामने आया है। पहचान सलेमपुर वार्ड संख्या 25 निवासी राजू उर्फ रंजन शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार मृतक घर के निकट ट्रांसफार्मर से अपने घर में बिजली आपूर्ति के लिए तार जोड़ रहा था। इसी दौरान 440 के बदले 11 वोल्ट के तार में गलती से युवक का तार संपर्क में आ गया। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पहले सूर्यगढ़ा सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के दौरान सन्नी को मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजन के कहने पर उन्हें 102 एंबुलेंस...