अमरोहा, नवम्बर 30 -- विधानसभा मंडी धनौरा में विधायक खेल स्पर्धा का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार वितरण किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने कहा कि जिस तरह पढ़ाई जीवन का हिस्सा है, उसी तरह खेल भी जीवन का हिस्सा होना चाहिए। कहा कि मंडी धनौरा विधानसभा के युवाओं में अत्यधिक प्रतिभा है और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उन्हें आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती हैं। आयोजन समिति, प्रशिक्षकों, निर्णायकों एवं सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से समाज में एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना मजबूत होती है। उन्हो...