नई दिल्ली, मई 19 -- खराब जीवनशैली, खानपान की गलत आदतें, और बढ़ता स्ट्रेस, आजकल सेहत से जुड़ी कई बड़ी समस्याओं को जन्म देने का कारण बन रही हैं। ऐसी ही एक समस्या हाई कोलेस्ट्रॉल है। बॉडी में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगता है, जो चिंता का विषय है। दरअसल, कोलेस्ट्रॉल व्यक्ति के शरीर में एक मोम जैसा चिपचिपा पदार्थ होता है। शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर यह धीरे-धीरे नसों में जमा होकर धमनियों को ब्लॉक कर देता है। जिसकी वजह से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और कोरोनरी हार्ट डिजीज जैसी दिल से जुड़ी कई बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। यही वजह है कि डॉक्टर इसे कंट्रोल रखने की सलाह देते हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर शरीर के कई हिस्सों में इसके कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इन लक्षणों को सम...