मेरठ, दिसम्बर 17 -- हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को मेरठ एकजुट दिखा। अधिवक्ताओं और व्यापारियों की एकजुटता आ ही इसे असर कहा जाएगा की मेरठ बंद के तहत सुबह से ही सभी मुख्य बाजार खुले ही नहीं। दूसरी और अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में अंबेडकर चौराहा गेट पर धरना शुरू कर दिया। मेरठ बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही संयुक्त व्यापार संघ के दोनों संगठनों के पदाधिकारी प्रचार वाहन से शहर के अलग-अलग इलाकों में निकले। शहर के प्रमुख बाजार सेंट्रल मार्केट, शास्त्री नगर, जागृति विहार, बुढ़ाना गेट, घंटाघर, पीएल शर्मा रोड, बेगमपुल, आबूलेन, सदर,क्ष कंकरखेड़ा, माधवपुरम, शारदा रोड , लिसाड़ी गेट, हापुड रोड, लिसाड़ी रोड, दिल्ली रोड, बागपत रोड, गढ़ रोड के बाजारों के साथ ही एशिया की प्रमुख मेरठ सराफा मंडी भी बुधवार सुबह नहीं खुली। इसी के साथ दिल...