नई दिल्ली, फरवरी 28 -- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से बर्खास्त की गईं दो महिला जजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नरम रुख अपनाते हुए उन्हें बहाल करने का आदेश दे दिया है। जस्टिस बीवी नागारत्ना और एन कोटीश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि असेसमेंट पीरियड के दौरान एक जज की शादी हुई थी। इसके अलावा उन्हें कोविड इन्फेक्शन हुआ और फिर गर्भपात भी झेलना पड़ा। उनके भाई को भी कैंसर हो गया था। बेंच ने कहा कि हाई कोर्ट की रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है कि लगातार उनका पर्फॉर्मेंस खराब ही था। ऐसे में बर्खास्तगी से पहले उन्हें मौका मिलना चाहिए। इस तरह से किसी को बर्खास्त कर देना अवैध और दंडात्मक है। उन्होंने कहा कि महिला न्यायिक अधिकारियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है। बेंच ने कहा, हाई कोर्ट की रिपोर्ट हमें सील कवर में मिली है। हमें लगता है कि दंड के रूप में यह ...