इंदौर, मई 15 -- मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर भी दर्ज हुई है। हाई कोर्ट के एफआईआर वाले आदेश के खिलाफ अब विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इस मामले में विजय शाह के वकील ने तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई है। बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कर्नल सोफिया के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर स्वत: संज्ञान लिया था। स्वत: संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। इस दौरान शाह के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई है। बता दें कि मध्य प्र...