चतरा, जून 16 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। ऐतिहासिक तीर्थनगरी माँ भद्रकाली के दरबार में मत्था टेकने व पूजा अर्चना करने सपरिवार रविवार को हाई कोर्ट के जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सपरिवार पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने माता भद्रकाली के मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात सहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर रामजानकी मंदिर कौठेश्वर नाथ मंदिर पंचमुखी जी हनुमान मंदिर शनिदेव मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पूजा अर्चना किया। इस मौके पर न्यायमूर्ति के आगमन पर जिला जज शम्भू लाल साव ने उन्हें माता भद्रकाली का स्मृति चिह्ह्न भेंट किया। इस दौरान न्यायमूर्ति ने कहा कि बहुत ही भव्य व अलौकिक है माता भद्रकाली का दरबार । मौके पर चतरा व्यवहार न्यायालय के अन्य जिला जज अपर समाहर्ता अरबिंद कुमार एसडीओ जहूर आलम डीएसपी अमिता लकड़ा सीओ सविता सिंह थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह र...