आरा, नवम्बर 14 -- आरा। पटना हाईकोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश अरुण कुमार झा ने शुक्रवार को आरा सिविल कोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षी न्यायाधीश श्री झा को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे सिविल कोर्ट पहुँचे। कोर्ट में बैठकर कोर्ट की कार्यवाही सुनी। बता दें कि निरीक्षी न्यायाधीश श्री झा पूर्व में आरा सिविल कोर्ट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पदस्थापित थे। इसके बाद वे पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश हुए। सिविल कोर्ट का निरीक्षण के बाद निरीक्षी न्यायाधीश श्री झा ने आवश्यक निर्देश दिये। हाई कोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश के आने के कुछ दिन पूर्व से ही हाईकोर्ट से कर्मचारियों की टीम आकर प्रत्येक कोर्ट की रजिस्टर समेत अन्य की जांच कर रहा है। वहीं आरा बार एसोसिएशन की ओर से अभिनन्दन समारोह का आयोजन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार मि...