चाईबासा, सितम्बर 20 -- चाइबासा।झारखंड उच्च न्यायालय के निरीक्षण न्यायाधीश दीपक रोशन ने शनिवार को बार भवन का निरीक्षण किया।बता दूं की चाइबासा का जर्जर बार भवन 4 करोड़ 96की लागत से निर्माण कार्य होने जा रहा है। उसी स्थल का निरीक्षण हाई कोर्ट के न्यायाधीश के द्वारा किया गया। न्यायाधीश पहले चाइबासा व्यवहार न्यायालय गए । जहां उनका स्वागत प्रघान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर और न्यायधीशों के द्वारा स्वागत किया गया। प्रघान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ताओं के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बार के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष कैशर परवेज, सचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, पूर्व सचिव आशीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप सुभाष मिश्रा, हरिश सांडिल समेत सभी बार के पदाधिकारी और अध...