सीवान, मई 4 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। शनिवार को सीवान मंडल कारा का निरीक्षण हाई कोर्ट पटना के जज ने किया। इस दौरान जेल पहुंचते ही न्यायाधीश खातिम रजा का जेल परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया वहीं जेल अधीक्षक देवाशीष कुमार सिंह ने पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया। न्यायाधीश खातिम रजा ने जेल में कैदियों की सुविधाओं, सुरक्षा इंतजामों और स्वच्छता व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया। विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीवान जिला जज, डीएम, एसपी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।वहीं जेल गेट के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बता दें कि पटना हाइकोर्ट के जज दो दिवसीय दौरे पर सीवान में है। इसी क्रम में उन्होंने जिला न्यायालय की कार्य प्रणा...