देवरिया, अगस्त 25 -- लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। हाई कोर्ट ने कस्बे के लखु मोड़ से चनुकी मोड़ तक सड़क से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। इसके लिए नगर पंचायत व तहसील प्रशासन तैयारी में जुट गया है। बड़े वाहनों के लिए कस्बे के पश्चिम बाईपास सड़क है। निर्माण के चलते लोकनिर्माण विभाग ने बीस जून तक बंद दिया था। लेकिन निर्धारित समय से दो माह बाद भी बाईपास आवागमन के लिए नहीं खोला गया। इससे कस्बे की तंग सड़कों से बड़े वाहनों के गुजरने से जाम की समस्या गंभीर होने लगी। कुछ लोगों ने जाम और सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। सलेमपुर की एसडीएम ने कुछ दूरी तक अतिक्रमण हटवाया भी। आईजीआरएस पर निस्तारण की रिपोर्ट लगा दी गयी। फर्जी निस्तारण की रिपोर्ट पर एक अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। हाई कोर्ट ने लखु मोड़ से चनुकी मोड़ तक...