रुद्रपुर, जून 14 -- विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मजरा शीला में स्थित मदरसे को हाई कोर्ट के आदेश पर खोल दिया गया है। इस मदरसे को प्रशासन ने कुछ दिनों पहले सील कर दिया था। मजरा शीला में स्थित कई वर्ष पुराना मदरसा सील होने के बाद प्रबंधन कमेटी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खट खटाया। कुछ समय बाद न्यायालय ने मदरसा प्रबंधन को राहत देते हुए संचालन की अनुमति दे दी। शुक्रवार को लेखपाल इंदु भट्ट, कानून गो गरीब सिंह राणा वह शिक्षा विभाग की मौजूदगी में मदरसे की सील हटाई। वहीं मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद सफीक उर्फ भूरा ने कहा कि न्यायपालिका ने शिक्षा के अधिकार को सुरक्षित किया है। मोहम्मद शफीक ने बताया कि मदरसे का प्रयोग यहां पर जनहित के कार्यों में भी किया जाता है। इब्राहिम मुल्लाजी, फरजंद अली, मोहम्मद सम्मी, जाहिद हुसैन, समसुदीन उर्फ सूका,आसि...