लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- मोहम्मदी। बारावफात के जुलूस को लेकर प्रशासन के अनुमति न देने पर कमेटी के लोगों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इसमें जुलूस की अनुमति मिलने पर लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए जीत बताई है। सूफी कमरुल हसन कादरी सूफी खानकाह संगठन के सचिव ने बताया कोविड के पहले प्रशासन की अनुमति पर नगर में वारावफात पर सौहार्दपूर्ण जुलूस निकाला जाता था। प्रशासन की हठधर्मिता के चलते दिए गए आवेदन में कार्रवाई न होने में डीएम और एसपी 1 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई गई थीं। कोई सुनवाई न होने पर कमेटी के लोग हाई कोर्ट चले गए, जहां 2 सितंबर को केस फाइल करने पर न्यायालय ने सुनवाई करते हुए शर्तों का अनुपालन करने पर जुलूस निकालने की व्यवस्था का आदेश दिया। इस पर एसडीएम मोहम्मदी ने 6 सितंबर को 200 व्यक्तियों की संख्या निर्धारित कर जुलूस निकालने ...