देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। आदेश का पालन नहीं करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार को अवमानना में हाईकोर्ट ने तलब किया है। चार सप्ताह का समय देने के बाद भी डीपीआरओ ने कोर्ट के आदेश पर कार्यवाही नहीं की। अब हाई कोर्ट ने पारित आदेश का पूर्ण अनुपालन कर हलफनामा प्रस्तुत करने या व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है। शासन ने अपराध पर अंकुश लगाने को त्रिनेत्र योजना शुरू किया है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर जिले में 1600 सीसीटीवी कैमरा लगाना था। सीसीटीवी कैमरा लगाने का ठेका सत्य प्रकाश तिवारी की फर्म को मिला था। पिछले साल अधिकृत फर्म द्वारा भलुअनी विकास खण्ड के सभी जगहों पर सीसीटीवी लगाया गया। जबकि बैतालपुर, रामपुर कारखाना, बरहज व रूद्रपुर के कुछ ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी लगाया गया...