गोपालगंज, जुलाई 14 -- शहर स्थित वकालत खाना परिसर से फ्लैग मार्च की हुई शुरूआत वकीलों ने हत्याकांड के अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की फोटो नंबर 31:- पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकालत खाना परिसर से फ्लैग मार्च करते जिले के वकील गोपालगंज, विधि संवाददाता। पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जितेंद्र महतो की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में सिविल कोर्ट गोपालगंज के वकीलों ने सोमवार को फ्लैग मार्च किया। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्र व महासचिव मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च वकालतखाना परिसर से शुरू होकर मौनिया चौक तक गया। वहां जाकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। वहां पर वकीलों ने हत्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। वकीलों ने कहा कि उच्...