रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के हाई और प्लस टू स्कूलों में एआई की क्लास चलेगी। नौवीं से 12वीं तक इसकी पढ़ाई होगी। सप्ताह में दो घंटी अनिवार्य रूप से क्लास ली जानी होगी। शिक्षकों और छात्रों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जागरुकता के लिए पहल को लेकर यह कार्य किये जा रहे हैं। दिसंबर महीने से नियमित रूप से सप्ताह में दो दिन एआई समर्थ क्लास अनिवार्य रूप से होगा। इसको लेकर जिलों में चल रहे सीपीडी प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एआई समर्थ साक्षरता पहल है। एआई के प्रति जागरुकता से इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने और एआई को समझने, उसके उपयोग पर आलोचनात्मक रूप से विचार करने जिम्मेवार तरीके से अपनाने के लिए प्रेरित करना है। जैसे-जैसे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के शिक्षकों का प्रशिक...