बगहा, जून 19 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। जिले के हाई और प्लस टू स्कूलों में जिला परिषद द्वारा पुस्तक दी जाएंगी जिसका उपयोग विद्यालय अपने पुस्तकालय में कर सकता है इससे छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर सकते हैं। कुछ विद्यालयों में पुस्तक पहुंचने भी शुरू हो गई है। जिला परिषद द्वारा विद्यालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा गया है। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर कहा कि जिला परिषद पश्चिम चंपारण द्वारा विभिन्न पर्षद क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों में पुस्तकालय सामग्री की उपलब्धता का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की उपलब्धता जरूरी है। संबंधित विद्यालय दो दिन के अंदर अपना अनुपाती प्रमाण पत्र जारी कर दें। प्रखंडों के कुल 30 विद्यालय में पुस्तकालय के लिए पुस...