कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों में 18 अगस्त से हाई और प्लस टू स्कूलों के वर्ग 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए आधार सिडिंग कैंप की शुरुआत हो गई है। यह कैंप राज्य अधिविद्य परिषद के निर्देश पर लगाया गया है और अगले छह दिनों तक चलेगा। जानकारी के अनुसार, आधार अपडेट न होने के कारण छात्रों को छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह विशेष पहल की गई है। सोमवार को कोडरमा बीआरसी में बड़ी संख्या में छात्र आधार अपडेट के लिए पहुंचे। अधिक भीड़ न हो, इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के छात्रों का शेड्यूल बनाकर उन्हें बीआरसी लाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान बीईओ जगन्नाथ प्रसाद ने कोडरमा प्रखंड संसाधन केंद्र में...