प्रमुख संवाददाता, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजनगरी में एयरफोर्स परिसर सहित एक दर्जन स्थानों के आस-पास पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तनाव के चलते स्पीलर सेल एक्टिव हो सकते हैं। उनका पता लगाने के लिए खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। शुक्रवार को शाहगंज क्षेत्र में पथौली के पास एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। आर्मी इंटेलीजेंस ने पूछताछ के बाद संदिग्ध को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के आला अधिकारी लगातार सैन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। आगरा में खेरिया हवाई अड्डे सहित सेना के कई महत्वपूर्ण स्थान हैं। सभी जगह रातों-रात चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने गुरुवार की रात एक बजे अधीनस्थों की एक बैठक बुलाई थी। इसमें पुलिस को निर्देश दिए गए कि सैन्य क्षेत्र के आस-पास बैरिय...