लखनऊ, नवम्बर 6 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के सटे जिलों में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा रखी है। पहले चरण में यूपी के सात बिहार में चुनाव वाले इलाकों से सटे थे। सुरक्षा के लिहाज से इन सीमाओं पर यूपी पुलिस ने 94 बैरियर, चेक पोस्ट पर 188 एसआई,187 हेड कांस्टेबल और 227 कांस्टेबलों को तैनात किया है। आईजी कानून व्यवस्था के मुताबिक बिहार की सीमा को भी सील कर चेकिंग कराई जा रही है। यूपी से 40 कम्पनी पीएसी भी बिहार चुनाव के लिए भेजी गई है। बता दें, बिहार की सीमा से यूपी के देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गाजीपुर, चन्दौली, बलिया और सोनभद्र के 40 थानों की करीब 524 किलोमीटर की सीमा सटी है। 11 नवम्बर को बिहार में चुनाव के दूसरे चरण वाले पांच विधानसभाओं से यूपी के महराजगंज,कुशीनगर,गाजीपुर,चन्दौली और सोनभद्र जिले सटे हुए हैं। अलर्ट के दौरान यूपी पुलिस...