बिजनौर, नवम्बर 12 -- जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से बिजनौर पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त व सघन चैकिंग अभियान चला रहे है। सोमवार को दिल्ली में हुए कार धमाके की घटना के बाद बिजनौर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह, एएसपी देहात प्रकाश कुमार सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर रहे है। इसी के साथ रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, महत्वपूर्ण भवनों, धार्मिक स्थलों और शहर के मुख्य चौराहों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस जिले में आने वालें वाहनों की जांच कर रही है। एएसपी सिटी डा....