मुंगेर, मई 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार द्वारा पुरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। हाई अलर्ट के दौरान मुख्यालय द्वारा जारी गाइड लाइन के बाद मुंगेर पुलिस की सक्रियता भी सड़कों पर दिखने लगी है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर पुलिस हाई अलर्ट पर काम कर रही है। मुख्यालय से मिले गाइड लाइन के अनुसार काम किया जा रहा है। सड़कों और भीड़ वाले स्थान पर पुलिस की सक्रियता को बढ़ा दिया गया है। होटल, लॉज सहित अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विजीट एरिया, वीआईपी एवं मत्वपूर्ण एरिया, रेलवे स्टेशन सहित अन्य ऐसी जगह का वरीय पुलिस अधिकारी जायजा ले रहे है कि वहां और सुरक्षा के क्या-क्या इंतज...