नई दिल्ली, मई 10 -- भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ जंग जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली में भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई थी। कल से ही ऊंचाई वाली इमारतों पर सायरन लगाने का काम शुरू हो गया ताकि ब्लैकआउट के दौरान इनका इस्तेमाल किया जा सके। वहीं दूसरी ओर अस्पतालों को भी किसी भी स्थिति के लिए तैयारी रखने के लिए कहा गया है। इसके साथ सरकार ने अस्पताल की छतों पर रेड क्रॉस साइन पेंट करने के लिए कहा है ताकी हवा से ही मेडिकल सुविधाओं का संकेत मिल सके। हाल ही में ऑपरेशन अभ्यास मॉक ड्रिल से मिली सीख के मद्देनजर ये निर्देश जारी किए गए हैं। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, अस्पतालों को आपातकालीन तैयारियों पर एक नया मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा उन्हें आवश्यक दवाओं और उपभोग्य ...