कुशीनगर, मई 8 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाक के खिलाफ सफलता पूर्वक आपरेशन सिंदूर पूरा किया। इस आपरेशन में पाक के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया। इसके बाद पाकिस्तान की गीदड़ भभकी के मद्देनजर यूपी में हाई अलर्ट है। इसका असर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थली कुशीनगर में दिखा। पर्यटन पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय दिखाई दी। पर्यटन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुवाई में बुधवार को व्याख्या केंद्र के द्वार से मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच पड़ताल की गई। उन्हें सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई। आपरेशन सिंदूर के बाद सभी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। सभी को संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही, प्रमुख धार्मिक स्थ...