मुरादाबाद, जून 12 -- पंचायत सभागार मुरादाबाद में गुरुवार को हाई स्कूल, इंटर परीक्षा 2025 के मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह,एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी, कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मृणाली जोशी, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने सम्मानित किया गया । बीएचपी मेमोरियल इंटर कॉलेज बिलारी की शगुफ्ता परवीन, भूमि चौधरी, प्रिंस कुमार को जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिलारी ब्लॉक नोडल अधिकारी रघुपति देव,कॉलेज संचालक मोहम्मद जीशान पाशा एडवोकेट, बबीता मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...