हल्द्वानी, जुलाई 31 -- - प्रत्याशियों ने कहा जनता ने भरोसा अब मजबूती से करेंगे प्रतिनिधित्व हल्द्वानी, संवाददाता। पंचायत चुनाव में इस बार एक नई तस्वीर उभरी है। गांव की सरकार चलाने के लिए ग्रामीणों ने पढ़े लिखे प्रत्याशियों के हाथों में गांव की सरकार की कमान सौंपकर भरोसा जताया है। परंपरागत सामाजिक समीकरणों को पीछे छोड़ते हुए मतदाताओं ने पढ़े-लिखे प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है। हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर और एलएलबी तक की डिग्री रखने वाले प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर यह संदेश दिया है कि पंचायतें अब प्रशासनिक दक्षता और शैक्षिक समझ की ओर अग्रसर हो रही हैं। वहीं पढ़ाई के साथ गांव की राजनीति में भी खरे उतरने वाले प्रत्याशियों का कहना है कि जनता ने भरोसा जताया है कि अब वह मजबूती से गांव का प्रतिनिधित्व करेंगे। -- प्रत्याशियों से बातचीत - लीला ब...