मोतिहारी, सितम्बर 23 -- मोतिहारी, हिप्र.। सीएम नीतीश कुमार 23 सितंबर को महावीर विष्णु हाई स्कूल सेमरा व चैलाहा बाजार के मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। हाई स्कूल में जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे व चैलाहा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वनसप्ती माई मंदिर मैदान में हेलीपैड बनाया गया है। सीएम हेलीपैड से जीविका दीदी के संवाद में भाग लेंगे वहां से कार्यकर्ता सम्मेलन में जाएंगे। दोनों कार्यक्रम स्थल पर 74 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। वहीं कार्यक्रम स्थल के आसपास 140 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती हुई है जो स्टैटिक ड्यूटी के साथ सघन गश्ती भी करेंगे। आईओसीएल के निकट सेफ हाउस भी बनाया गया है। डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व विधि व्...