रांची, नवम्बर 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति की राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट को चुनौती देने वाली 363 याचिकाओं को हाईकोर्ट ने गुरुवार को निष्पादित कर दिया। जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने याचिका निष्पादित करते हुए कहा कि इस तरह का एक मामला खंडपीठ में लंबित है। खंडपीठ इस मामले में जो भी आदेश देगा, उस आदेश से सभी याचिकाएं प्रभावित होंगी। खंडपीठ में अपील याचिकाएं सुनवाई के लिए लंबित हैं। इसके पूर्व एक सितंबर को जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति की राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन करने का आदेश दिया था। आयोग को तीन माह में अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। इस आदेश के खिलाफ सरकार और जेएसएससी ने खंडपीठ में अपील दायर की है। अपील में जेएसएससी ...