बगहा, जून 19 -- नरकटियागंज। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। एक ओर जहां विधानसभा चुनाव के लिये बूथों पर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ अर्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए आवासन स्थलों का बुधवार को बीडीओ सूरज कुमार सिंह व अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने प्लस टू उच्च विद्यालय, टीपी वर्मा कॉलेज परिसर और रेलवे प्रवेशिका प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...