भदोही, मई 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट परीक्षा को ऑनलाइन आवेदन 19 मई से 10 जून मध्य रात्रि तक होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि हाईस्कूल के इंप्रूवमेंट परीक्षा के तहत अनुत्तीर्ण हुए परीक्षार्थी एक विषय में एवं कंपार्टमेंट परीक्षा के अंतर्गत अनुत्तीर्ण हुए परीक्षार्थी दो विषयों में से एक विषय में ही निर्धारित शुल्क 256.50 रुपया जमा कर परीक्षा दे सकते हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवम विज्ञान वर्ग में सम्मिलित परीक्षार्थी कृषि भाग एक व कृषि भाग दो में निर्धारित विषयो में से किसी एक प्रश्नपत्र में से और व्यवसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में फेल परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने...