सोनभद्र, मई 28 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के मुर्धवा क्षेत्र में स्थित कपड़ों के एक शोरूम में बुधवार को हाईस्कूल और इंटर के मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संत एबीआर पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल और इंटर में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 57 बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी मेधावी बच्चों को रोली व कुमकुम लगाकर इसकी शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि संत एबीआर स्कूल के प्रधानाचार्य आकाश सिंह ने कहा कि मेधावी बच्चों का सम्मान सभी को करना चाहिए। इससे उनका उत्साह बढ़ता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते हैं, लेकिन जो अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देता है वहीं अच्छे अंक लाता है और जीवन में आगे बढ़ता है। कहा कि वह भविष्य में भी पढ़ाई के प्रति अपना फोकस देते रहेंगे तो जी...