बस्ती, मार्च 11 -- बस्ती। यूपी बोर्ड परीक्षा में सोमवार को हाईस्कूल व इंटर के 3123 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। डीआईओएस जगदीश शुक्ल ने बताया कि सोमवार को प्रथम पाली में हुई हाईस्कूल चित्रकला, रंजनकला में 37624 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 35074 ने परीक्षा दी और 2550 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में इंटर व्यवसायिक शिक्षा वर्ग की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में इंटर के 519 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, इसमें से 478 उपस्थित और 41 अनुपस्थित रहे। सोमवार को दूसरी पाली में इंटर भूगोल, कृषि भौतिकी, जलवायु विज्ञान, कृषि जंतु विज्ञान की परीक्षा हुई। इसमें 8054 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 7522 उपस्थित और 532 अनुपस्थित रहे। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा संचालन के लिए सचल दल सक्रिय रहे। कंट्रोल रूम से परीक्षा पर निगरानी रखी गई।

ह...