शामली, मई 16 -- क्षेत्र के गांव सिक्का स्थित आर डी इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को एक एक रेंजर साईकिल भेंट की। गुरूवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार रहे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय में रेडक्रॉस कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया। इसके बाद सम्मान समारोह में विद्यालय के यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मुस्कान, द्वितीय शोएब व तृतीय मोनी तथा कक्षा 10 वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अविशी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अमरीन व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली खुशी को जिला पंचायत सदस्य उमेश ...