सहारनपुर, अगस्त 9 -- नेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शनिवार को पीर वाली गली स्थित नेशनल मुस्लिम एकेडमी में आयोजित समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के सैकड़ों छात्रों को मेडल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। हाइस्कूल और इंटर छात्रों में अलीमा, मलीहा, मुस्कान, नबिया, साहिबा नूर, ज़ेबा, मोहम्मद उवैस, अब्दुल समद, अली रज़ा, रमशा, ज़ैद सिद्दीकी, उमरा जबी, ज़िक्रिया अंसारी सहित कई विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मान मिला। संस्था के अध्यक्ष असजद खान ने कहा कि हर वर्ष संस्था ऐसे मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करती है, इससे विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जज्बा पैदा होता है। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। क...