शामली, जून 12 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद शामली में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार शामली में किया गया। जिसमें जन प्रतिनिधियों ने जिले के टॉप-10 छात्र-छात्राओं को नकद डमी चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। गुरूवार को कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अरविन्द कुमार चौहान व सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने किया। जिसके बाद प्रदेश स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री द्वारा मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। एमएलसी वीरेन्द्र सिंह, सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमित मलिक सहित मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए 21 हजार...