लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट एवं कम्पार्टमेंट परीक्षा तथा इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा में इस बार जिले से एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। दोनों परीक्षाएं आगामी 19 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित धर्मसभा इंटर कॉलेज में दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं और केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों व वॉइस रिकॉर्डिंग की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। बताते चलें, हाईस्कूल इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट परीक्षा और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को जिला मुख्यालय पर स्थित धर्मसभा इंटर कॉलेज में आयोजित होगी। प्रथम पाली में सुबह 8:30 से 11:45 तक हाईस्कूल की परीक्षा होगी, जिसमें 258 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक इंटरमीडिएट की परीक्षा कराई जाएगी, ज...