संभल, जुलाई 27 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा में 36 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दो पालियों में आयोजित कराई गई परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच संपन्न हुई। डीआईओएस समेत सचल दस्तों ने परीक्षा का निरीक्षण किया। शनिवार को हीरादेवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित हुई इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 712 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से कुल 676 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सुबह साढ़े आठ बजे से पौने बारह बजे तक हाईस्कूल व दूसरी पारी में दोपहर दो बजे से सवा पांच बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। हाईस्कूल के पंजीकृत 502 परीक्षार्थियों में से 24 परीक्षार्थी परीक्षा से गैर हाजिर रहे, जबकि 478 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं इंटरमीडिएट के लिए ...