अंबेडकर नगर, जुलाई 20 -- अम्बेडकरनगर। ग्रामर्षि एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल गद्दोपुर में सत्र 2024-25 में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले व नीट,आईआईटी जैसी परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि पीसीएस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि आपकी सफलता हमें यह बताती है कि आप सभी प्रतिभावान हैं। आपके जीवन में इस प्रकार की सफलताएं भविष्य में भी मिलती रहे इसके लिए जरूरी है कि आप अपने लक्ष्यों का निर्धारण करें और उन पर ईमानदारी से मेहनत करें। प्रब...