मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की कड़ी में बुधवार को इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा दी। पांच केंद्रों पर 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। दोनों की कक्षा की कंपोर्टमेंट परीक्षा तीन घंटे के लिए हुई। सीबीएसई की कंर्पाटमेंट परीक्षाओं की शुरूआत मंगलवार से हो गई थी। पहले दिन हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने ही कंपोटमेंट की परीक्षा में भाग लिया था, लेकिन बुधवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिए के परीक्षार्थी कंपोटमेंट की परीक्षा देने के केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा के लिए बने द एसडी पब्लिक स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल, एमजी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्याय में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने गणित स्टैंडर्ड व गणित बेसिक की परीक्षा में भाग लिया। वहीं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने अंग्र...