काशीपुर, फरवरी 24 -- जसपुर। हाईस्कूल विज्ञान के पेपर में सोमवार को 73 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी है। ब्लॉक क्षेत्र में 13 सेंटरों पर हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा हो रही हैं। दोनों परीक्षाओं में पांच हजार से अधिक बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। सोमवार को हाईस्कूल विज्ञान का पेपर था। परीक्षा में 2389 बच्चों में से 2316 ने परीक्षा दी है। परीक्षा प्रभारी मो. अजीम ने बताया कि बीएसवी, फैजआम इंका, कुंडा इंका, राउमा तीरथ आदि केंद्रों में परीक्षार्थी विज्ञान की परीक्षा से गैरहाजिर रहे। रामचन्द्र सिंह इंका में सभी छात्र परीक्षा देने पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...