मैनपुरी, मार्च 4 -- यूपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती का असर दिख रहा है। परीक्षा का लगभग आधा पड़ाव बीत गया है लेकिन अब तक कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। मंगलवार को भी प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। विज्ञान में पंजीकृत 29323 परीक्षार्थियों में से 26626 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 2697 परीक्षार्थी परीक्षा से मैदान छोड़ गए। मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की सख्ती बीते दिनों की तरह दिखाई दी। सुबह 8 बजे से ही जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। सचल दल भी क्षेत्रों में चेकिंग करने निकले। परीक्षा में सख्ती के चलते कहीं भी नकल होने की सूचनाएं नहीं आ रही। अब तक एक भी परीक्षार्थी पकड़ा भी नहीं गया है। प्रथम पाली में हाईस्कूल विज...