कुशीनगर, मई 3 -- कुशीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर को होनहारों के सफलता में पीछे छोड़कर कुशीनगर के मेधावियों ने हाईस्कूल रिजल्ट में अपना परचम लहराया है। जिले के 92.41 प्रतिशत होनहारों ने हाईस्कूल में पास होकर प्रदेश सूची में 21 वां स्थान हासिल किया है। प्रदेश सूची में टॉप पर आगरा तथा वाराणसी 34 वें तथा गोरखपुर जनपद 30 वें स्थान पर है। पूरे प्रदेश में हाईस्कूल का रिजल्ट 90.11 फीसदी वर्ष 2025 में बना है। हाईस्कूल में आगरा के होनहार सर्वाधिक 94.99 फीसदी सफल हुये हैं। सबसे कम सोनभद्र जनपद का रिजल्ट 74.72 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में कुशीनगर में कुल 59894 होनहारों ने अपना पंजीकरण कराया था। इसमें पिछले 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 55752 शामिल हुये थे। पिछले 30 अप्र...