हापुड़, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट में शहर के स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन करके नाम रोशन किया है। शहर के अधिकांश स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। रिजल्ट में अच्छे नंबर आने पर स्कूलों में स्टूडेंट्स पहुंचे। टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में नीशू ने 90.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में आठवां स्थान प्राप्त करने के साथ स्कूल टॉप किया। इसी तरह धनश्री और भानवी ने संयुक्त रुप से 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 9वां स्थान प्राप्त करते हुए स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह दिशा ने 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सभी 488 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हो गए। वहीं, टैगोर पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशाराम त्यागी ने...