सीवान, जनवरी 11 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। राजपुर हाईस्कूल में शनिवार, को 75वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। प्रखंड के इस ऐतिहासिक विद्यालय की स्थापना 10 जनवरी 1949 को हुई थी, जिसके उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष यह दिन समारोहपूर्वक मनाया जाता है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) मीनू कुमारी और जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बागेन्द्र नाथ पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह के दौरान विद्यालय के गौरवशाली इतिहास और शैक्षिक उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। अतिथियों ने कहा कि राजपुर हाईस्कूल ने आजादी के बाद शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और यह सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड का प्रतिष्ठित शैक्षणिक केंद्र रहा है। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय को वर्ष...