एटा, अप्रैल 25 -- यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 में जनपद में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 87.24 रहा है। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद हाईस्कूल में 22780 विद्यार्थी पास हो गये है। हाईस्कूल में जनपद का प्रदेश में 61वां स्थान रहा है। हाईस्कूल परीक्षा में जैथरा के आरडी साइंसटिफिक इंटर कालेज जैथरा की छात्रा मोहनी यादव ने 94.67 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2024-25 में हाईस्कूल परीक्षा के लिए जिले में 28,549 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। जिसमें से 92 केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में शामिल हुए 26,111 में से 22,780 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में जनपद का परीक्षा परिणाम 87.24 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल ...