लखीमपुरखीरी, जुलाई 27 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा तथा इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित धर्मसभा इंटर कॉलेज में सकुशल संपन्न हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में कुल 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों और वॉइस रिकॉर्डिंग की निगरानी रही, जिससे परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण रही। हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 8:30 से 11:45 तक आयोजित हुई, जिसमें कुल 258 छात्र-छात्राओं में से 229 उपस्थित रहे जबकि 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक सम्पन्न हुई, जिसमें पंजीकृत 751 में से 730 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 21 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान कक्षों में सीसीटीवी निगरानी, वॉइस र...